Aaj Ka Sona Ka Rate: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी,सोना हुआ सस्ता जल्दी जाने 14 से 24 कैरेट Gold का भाव

By SANJEET KUMAR

Updated on:

Aaj Ka Sona Ka Rate: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा 24ct gold price today today gold price 22k hallmark gold price today कि जानकारी देंगे। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. अगर आप भी सोने में निवेश (investing in gold) करने की सोच रहे हैं या अपने सोने की ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं।

                                                       तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि आज मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में बिकने वाले 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने-चांदी के ताजा भाव.

Gold Price Today

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार बात करें सोने की कीमत की तो आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने की कीमत में उछाल देखने को मिली है. बता दें कि जो 22 कैरेट सोना कल यानी शुक्रवार को 55,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, वो आज 55,930 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. वहीं अगर बात किया जाए 24 कैरेट सोने की तो जो सोना 58,520 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 58,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. बता दें कि आज सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है. (sona ka rate today 24ct gold price today 24ct gold price today today gold price 22k today gold price 22k)

24ct gold price today today gold price 22k hallmark gold price today
Aaj Sona Ka Rate

Silver Price Today

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है. यानी जो चांदी 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी, वो आज 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. यानी कुल मिलाकर आज चांदी की कीतम में भी तेजी देखने को मिला है. (hallmark gold price today hallmark gold price today)

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

जानिए कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.

कैसे चेक कर सकते हैं अपने शहर का भाव?

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

ध्यान रखें ये जरूरी बात

अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Aaj Sona Ka Rate कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

(FAQs)? Aaj Ka Sona Ka Rate

✅पुराना सोना बेचने पर कितना पर्सेंट कटता है?

3) यह गलती करने से बचें आपको बता दें कि दुकानदार ज्वेलरी के कैरेट का पता करने के लिए गोल्ड ज्वेलरी को स्टोन पर रगड़ते हैं। लेकिन इस टेस्टिंग की वजह से आपके सोने की ज्वेलरी की वैल्यू लगभग 5 परसेंट तक कम हो जाती है। इसलिए आपको बीआईएस सर्टिफाइड दुकानों पर या फिर एमएमटीसी-पीएएमपी में गोल्ड की टेस्टिंग करवानी चाहिए।

✅आप सोने की कीमतों को कैसे ट्रैक करते हैं?

आप इस कीमत को माय गोल्ड गाइड के लाइव प्राइस पेज, इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) पर पा सकते हैं।

✅क्या भारत में आने वाले दिनों 2023 में सोने का भाव घटेगा?

चार्ट स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि 2023-2024 की अवधि के लिए अनुमानित सोने की दर की अपेक्षा में लगातार वृद्धि होगी।

✅हॉलमार्क का सोना कितने कैरेट का होता है?

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment