Chhatra Protsahan Yojana: सरकार बालिकाओं को दे रही है पूरे ₹40,000 का स्कॉलरशिप

By SANJEET KUMAR

Updated on:

Chhatra Protsahan Yojana: क्या आप भी राजस्थान की रहने वाली एक छात्रा है जो कि, कृषि क्षेत्र की शिक्षा प्राप्त करके कृषि क्षेत्र मे करियर बनाना चाहती है और इसके लिए अनुदान / स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहती है तो आपकी इस चाहत और जरुरत को पूरा करने के लिए हम, medhavi scholarship last date,medhavi scholarship portal registration medhavi scholarship apply online medhavi scholarship portal login आपको राजस्थान सरकार की ₹40,000 रुपयो का अनुदान / स्कॉलरशिप देने वाली योजना अर्थात् Chhatra Protsahan Yojana के बारे में बतायेगे।

साथ ही साथ इस आर्टिकल में हम आपको medhavi scholarship portal registration के तहत आवेदन के लिए आपको किन – किन दस्तावेजो एंव योग्यताओं की जरुरत पड़ेगी इसकी भी एक अनुमानित लिस्ट हम आपको प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें। (medhavi scholarship last date medhavi scholarship last datemedhavi scholarship last date)

Chhatra Protsahan Yojana 2023

राजस्थान मैं पढ़ने वाली बहुत सी ऐसी, छात्राएं हैं | जो कृषि क्षेत्र में पढ़ाई करना चाह रही हैं, परंतु आर्थिक स्थिति के कमजोर होने के कारण पढ़ाई आगे जारी नहीं रख पाती है | इसी उद्देश्य को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा योजनाओं का शुभारंभ किया गया है | जिसकी सहायता से छात्राओं को आर्थिक सहायता मिल सके | पढ़ने में मेधावी छात्राओं को सरकार की ओर से ₹40000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | Chhatra Protsahan Yojana का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और उसकी भविष्य को बेहतर बनाना है | साथ में किसी भी प्रकार का रोजगार कर सकें |

Chhatra Protsahan Yojana 2023,medhavi scholarship portal registration,medhavi scholarship portal registration
Chhatra Protsahan Yojana 2023

Chhatra Protsahan Yojana Highlights

लेख का नामChhatra Protsahan Yojana
राज्य का नामराजस्थान
आर्टिकल का नाम राजस्थान कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2023
लेख का प्रकार सरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है? केवल राजस्थान की छात्रायें ही आवेदन कर सकती है।
कितने रुपयो का अनुदान दिया जायेगा? कुल ₹40,000 रुपयो का अनुदान दिया जायेगा।
आवेदन कैसे करना होगा?ऑफलाइम माध्यम से आवेदन करना होगा।
Detailed Information Please Read The Article Completely.

Chhatra Protsahan Yojana – किन लाभों एंव अनुदानों का लाभ प्राप्त होगा?

आईए अब हम, आप सभी छात्राओं को इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभोें एंव अनुदानों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –  medhavi scholarship apply onlinemedhavi scholarship apply onlinemedhavi scholarship apply online

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

  • Chhatra Protsahan Yojana का लाभ आप सभी को मिले इसके लिए राजस्थान सरकार ने नये साल के बजट मे छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत प्राप्त होने वाले अनुदान राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है,
  • आपको बता दें कि, पिछले साल के आंकड़ो के अनुसार, राजस्थान सरकार द्धारा कक्षा 11वीं एंव 12वीं मे पढ़ने वाली छात्राओं को पूरे ₹ 5,000 रुपयों का अनुदान दिया जाता था जिसे अब बढा़कर पूरे ₹15,000 रुपय कर दिया गया है,
  • दूसरी तरफ वे छात्रायें जो कि, कृषि विषय को लेकर Graduation Or Post Graduation कर रही है उन्हें पहले मात्र ₹ 12,000 रुपयो का अनुदान दिया जाता था जिसे बढा़कर अब पूरे ₹ 25,000 कर दिया गया है,
  • इसके बाद आपको बता दे कि, जो छात्रायें कृषि विषय से Ph.D कर रही है उन्हें पहले मात्र ₹ 15,000 रुपयो की अनुदान राशि प्रदान की जाती थी जिसे बढ़ाकर अब पूरे ₹ 40,000 रुपया कर दिया गया है ताकि आप सभी छात्राये ना केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें बल्कि कृषि क्षेत्र मे अपना करियर भी बना सके आदि। medhavi scholarship last date medhavi scholarship last date

Chhatra Protsahan Yojana : पात्रता मापदंड

अगर आपको भी, राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन, योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं | आप नीचे दिए गए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा | जिससे कि आप आसानी के साथ, इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे |

  • आवेदन करने के लिए, आप सभी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है |
  • आवेदक के पास एक ऐसा, Bank Account, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • आवेदक के पास, PAN Card होना चाहिए | medhavi scholarship portal login
  • इस योजना के लिए, गरीब छात्राओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी |
  • इस योजना के लिए, Agriculture Subjects मैं पढ़ाई कर रहे, छात्राओं को ही छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाएगी |

Required Documents For Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana?

आप सभी छात्रायें जो कि, इस कल्याणकारी एंव भविष्य निर्माणकारी योजना मे आवेदन करना चाहती है तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजो को पहले से तैयार रखना होगा जो कि, इस प्रकार से है –

  • आवेदक छात्रा का आधार कार्ड,
  • आवेदन करने वाली छात्रा का जन आधार कार्ड,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • पिछली कक्षा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र,
  • संगठन के मुख्य अधिकारी द्धारा स्व – अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र ( जिसमे कृषि संकाय को न बदलने के बारे में लिखा हो),
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

Chhatra Protsahan Yojana : आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2023 अर्थात् Chhatra Protsahan Yojana मे, आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी छात्राओं को अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय मे जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आप सभी छात्राओं को कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन पत्र pdf को प्राप्त करना होगा, medhavi scholarship apply online
  • इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन पत्र को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना हो.
  • अन्त मे, आपको सभी दस्तावेजो एवं आवेदन फॉर्मो को उसी कार्यालय मे जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेना होगा आदि। (medhavi scholarship portal registration,medhavi scholarship portal registration)

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Chhatra Protsahan Yojana कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

(FAQs)? Chhatra Protsahan Yojana

✅प्रोत्साहन योजनाएँ दो प्रकार की कौन सी हैं?

प्रोत्साहन दो प्रकार के होते हैं: वित्तीय और गैर-वित्तीय प्रोत्साहन । वित्तीय (मौद्रिक) प्रोत्साहन भुगतान या पुरस्कार हैं जो कुछ लक्ष्यों या लक्ष्यों को प्राप्त करने के बदले में दिए जाते हैं। गैर-वित्तीय प्रोत्साहन गैर-मौद्रिक पुरस्कार हैं, जैसे पुरस्कार, विशेषाधिकार या मान्यता।

✅मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है?

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य इस योजना के तहत छात्र एवं छात्राओं को पहला स्थान लाने पर ₹10000 की राशि एवं दूसरा स्थान लाने पर ₹8000 की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ सभी वर्ग के विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। medhavi scholarship portal login

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✅PM बालिका अनुदान योजना का आवेदन कौन कर सकता है ?

PM बालिका अनुदान योजना का आवेदन जिन परिवार की आर्थिक आय बहुत कम होगी अथवा जो अपनी पुत्री का विवाह संपन्न नहीं कराने में असमर्थ होंगे और जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है वह भी इसका आवेदन कर सकते है।

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment