PM Kisan FPO Yojana: सरकार दे रही है 15 लाख रुपये तक, ऐसे करे आवेदन?

pm kisan fpo scheme,kisan yojana 2022,pm kisan fpo yojana

जिनकी मदद से जरूरतमंदों की मदद हो पाए। फिर चाहे वो आम नागिरक हों या फिर देश का किसान। सरकार द्वारा लगभग हर किसी के लिए कई तरह की योजनाओं को लाया जाता है, और इनका लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम भी चलता है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा देश के किसानों को कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। दरअसल, सरकार की तरफ से पीएम किसान एफपीओ योजना की शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। ये एक वित्तीय सहायता होगी, जिसके लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होगी। इसके बाद ये सभी 15 लाख रुपये तक पा सकते हैं। पीएम किसान FPO योजना, pm kisan fpo yojana, pm kisan पीएम किसान FPO योजना, kisan yojana 2022

केंद्र सरकार किसानों की हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रही है ! किसान उत्पादक संगठन ( Farmer Producer Organisation ) उनकी आमदनी बढ़ाने से लेकर आर्थिक मदद देने तक सरकार विचार करती रहती है। वहीं, किसानों को नया कृषि व्यवसाय शुरू करने पर सरकार की ओर से 15 लाख रुपये मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस सरकारी पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM-Kisan FPO Yojana ) का लाभ उठा सकते हैं । 

PM Kisan FPO Yojana
PM Kisan FPO Yojana
If you want to answer any question with us then you can follow me on the link below
You can solve all problem on follow us. Thank you so much for staying connected with us.
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On Facebook Click Here
Follow On Twitter Click Here

FPO क्या होता है

FPO एक प्रकार का किसान उत्पादक संगठन है जो किसानों के हित में कार्य करता है और कंपनी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड होता है। पीएम किसान FPO योजना के अंतर्गत ऐसे संगठनों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से संगठनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। अब देश के किसान को खेती में भी कारोबार की तरह लाभ मिलेगा। पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 11 किसानों को संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी बनानी होगी। एफपीओ संगठनों को सरकार द्वारा वह सभी फायदे भी प्रदान किए जाएंगे जो एक कंपनी को प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि 3 सालों मैं प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से देश के 10000 नए किसानो का संगठन बनाया जाएगा। pm kisan fpo scheme,pm kisan fpo scheme,pm kisan fpo scheme

PM KISAN FPO योजना के मुख्य उदेश?

  • ✔️ पीएम किसान FPO योजना को केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
  • ✔️ एफपीओ की फुल फॉर्म फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन होती है।
  • ✔️ यह संगठन होता है जिसके सदस्य किसान होते हैं।
  • ✔️ एसपीओ के माध्यम से किसानों को तकनीकी, मार्केटिंग, ऋण, प्रोसेसिंग, सिंचाई आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है।
  • ✔️ इस योजना के माध्यम से किसान 15 लाख रुपए तक का ऋण भी ले सकते हैं।
  • ✔️ एफपीओ को इंडियन कंपनीज एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर करवाया जा सकता है।
  • ✔️ इसके अलावा इस संगठन के माध्यम से किसानों को बीज, खाद, मशीनरी, मार्केट लिंकेज, ट्रेनिंग, नेटवर्किंग, वित्तीय सहायता आदि जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
  • ✔️ इस संगठन का लक्ष्य किसानों को हर कार्य संभव मदद प्रदान करना होता है।
  • ✔️ यह संगठन किसानों को उत्पादन बढ़ाने में भी सहायता प्रदान करता है।
  • ✔️ इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के ब्लॉक में एक एफपीओ होना चाहिए।
  • ✔️ यह संगठन उन जिलों में प्राथमिकता पर संगठित किया जाएगा जो एस्पिरेशनल होते हैं।
  • ✔️ एफपीओ के माध्यम से पर्याप्त प्रशिक्षण और हैंड हैंडलिंग प्रदान की जाती है इसके अलावा सीबीओ के स्तर से प्राथमिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
  • ✔️ नॉर्थईस्ट एवं पहाड़ी इलाकों में एक एफपीओ में कम से कम 100 सदस्य होने चाहिए और मैदानी इलाकों में एक एफपीओ में कम से कम 300 सदस्य होने चाहिए।

आपको सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, क्योंकि यहीं से आप इसका लाभ ले सकते हैं।

10,000 नए FPO समूह का किया जाएगा?

पीएम किसान FPO योजना उन किसानों के लिए आरंभ की गई है जिनके पास 1 हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि पर मालिकाना हक है। इस योजना की 5 साल की अवधि पूरा करने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों का अपना खुद का व्यवसाय आरंभ करने के लिए 1500000 रुपए तक की आर्थिक मदद प्रदान ऋण के रूप में प्रदान की जाती है। सन 2023-24 तक इस योजना के अंतर्गत 10,000 एफपीओ समूह बनाने की घोषणा सरकार द्वारा की गई है। यह समूह सरकार एवं उसके स्वायत्त निकाय एसएफएसी इंडिया मिलकर बनाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा 10000 एसपीओ के लिए 4496 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

 

  • ✔️ इसके अलावा सरकार की ओर से सन 2027-28 तक 2370 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के माध्यम से 2027-28 तक कुल 6886 करोड रुपए की आर्थिक सहायता किसानों को पहुंचाई जाएगी। इस योजना के माध्यम से किसानों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी एवं वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • ✔️ इसके अलावा इस योजना के माध्यम से कृषि उद्यमी कौशल भी विकसित होगा। नए एफपीओ को सरकार की ओर से 5 साल तक के लिए हैंड होल्डिंग और सहायता भी प्रदान की जाएगी।

Pm Kisan FPO Apply Process 2022?

  • ✔️ राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • ✔️ होम पेज पर FPO का विकल्प चुनें
  • ✔️ पंजीकरण का विकल्प चुनें यानी ‘पंजीकरण’
  • ✔️ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें
  • ✔️ पासबुक अपलोड करें
  • ✔️ सबमिट ऑप्शन पर जाएं

Start By PM Kisan पीएम किसान FPO योजना 2016?

पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM-Kisan FPO Yojana ) की मुख्य परियोजना 2016 में शुरू की गई है। प्रधानमंत्री की तिशाम सम्मम निधि परियोजना विभिन्न राज्यों में शुरू की गई है। इस किसान उत्पादक संगठन ( Farmer Producer Organisation ) योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में प्यासे को आर्थिक सहायता दी जाती है। भले ही सहायता की राशि अभी भी 6,000 रुपये प्रति वर्ष है, यह घर पर 12,000 रुपये हो सकती है, सूत्र ने कहा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

What is पीएम किसान FPO योजना?

The Small Farmers Agribusiness Consortium (SFAC) was set up by the Ministry of Agriculture, Government of India. Under SFAC, the scheme for promotion of Farmer Producer Organization (FPO) was proposed to promote and support farmer producer organizations by providing sustainable finance
 
पीएम किसान FPO योजना, pm kisan fpo, pm kisan fpo yojana, pm kisan पीएम किसान FPO योजना, kisan yojana 2022, पीएम किसान FPO योजना, pm kisan fpo, pm kisan fpo yojana, pm kisan पीएम किसान FPO योजना, kisan yojana 2022,, पीएम किसान FPO योजना, pm kisan fpo, pm kisan fpo yojana, pm kisan पीएम किसान FPO योजना, kisan yojana 2022,
 

 

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Follow Google News ↗️Click Here
Facebook Page ↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

 

✅What is FPO scheme?

The Small Farmers Agribusiness Consortium (SFAC) was set up by the Ministry of Agriculture, Government of India. Under SFAC, the scheme for promotion of Farmer Producer Organization (FPO) was proposed to promote and support farmer producer organizations by providing sustainable finance

What is the benefit of FPO?

12000 per year, one-time cost for minor equipment, including furniture items, of up to Rs. 1,00,000 subject to the condition that the FPO saves from other heads such as office rent, travel, cleaning, etc. by the FPO subject to overall ceiling of support of Rs. 18 lakhs per FPOs in 3 years

How do I register for FPO online?

People can apply online for PM Kisan FPO Yojana at the official https://enam.gov.in/web/ portal. Prime Minister Narendra Modi started country-wide launch of Farmer Producer Organizations in Chitrakoot, Uttar Pradesh on 29 February 2020

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

यहाँ क्लिक करे
Join Our Telegram Channel