Advertisements
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Sahara India Investor Alert: 1 लाख 40 हजार सहारा के निवेशकों का पैसा लौटेगा,देखें लिस्ट

By SANJEET KUMAR

Updated on:

Advertisements

Sahara India Investors Alert: यदि आपने भी अपना पैसा सहारा इंडिया में इन्वेस्ट किया था तो आपके लिए खुशखबरी की बात है। सहारा इंडिया ने यह बयान जारी किया है कि अब 140000 निवेशकों का पैसा वापस करने जा रही है और इसके लिए एक प्राइम लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। Sahara India Investor Alert अगर आप भी सहारा समूह में लगे हुए पैसे को वापस पाना चाहते हैं तो sahara india investors news यह खबर आपके लिए काफी इंपोर्टेंट होने वाला है। पूरी डिटेल के साथ जानते हैं कि आखिर कैसे आपको अपना रिफंड आपके बैंक खाते में मिलेगा। sahara india latest news के हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार 24000 करोड़ में से 5000 करोड रुपए का ट्रांसफर याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकारा है और इसे मंजूरी भी दे दी गई है। इसी बीच 1.4 लाख निवेशकों का पैसा लौटाए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपील भी किया है। Sahara India Pariwar Refund अगर आप का भी पैसा Sahara India Credit Society में फंसा हुआ है तो अपने पैसे को लेकर आप भी क्लेम आसानी से कर सकते।

Advertisements

कैसे करें सहारा में डूबे पैसों को शिकायत

अगर आप भी अपने सहारा में फंसे पैसे को लेकर रिफंड क्लेम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को ऑपरेटिव सोसायटी नई दिल्ली पर शिकायत प्रस्तुत करनी होगी। Sahara India Credit Society में आपके शिकायत को दर्ज किया जाएगा उसके बाद आपकी कही गई बात के ऊपर सत्यापन के आधार पर विचार विमर्श करते हुए पैसे संबंध नए एक्शन लिए जाएंगे। सहारा निवेशकों के बीच भुगतान की उम्मीद अब लगातार बढ़ते हुए नजर आ रही।

Advertisements

Sahara India Investor Alert

Sahara India Pariwar Refund Suru Highlights

Post By Sahara India
Post Title Sahara India Pariwar Refund Suru
Products  Financial services
Owner Subrata Roy (100%)
Founder:  Subrata Roy
Offical website https://www.sahara.in/

सहारा में फंसे अपने पैसे का स्टेटस जानें

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी यह आदेश दे दिया है कि 5 हजार करोड़ रुपए सहारा सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय पंजीयक को स्थानांतरित कर दिया जाए। sahara india latest news इसके अलावा 4 समितियों के 10 करोड़ जमा कर्ताओं को उनका पैसा 2 महीने के भीतर लौट आने की बात भी कही जा रही है। Sahara India Credit Society में आपका भी नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है या नहीं इसका भी पता नीचे दिए गए लिंक से लगा सकते हैं। 

क्या है सहारा राशि को नई अपडेट

नए अपडेट्स के अनुसार सहारा इंडिया ग्रुप के द्वारा प्रत्येक निवेशकों का रिफंड प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। अब ऐसे में आपके भी सहारा में डूबे हुए पैसे आपके बैंक खाते तक बहुत जल्द आने वाले हैं। मीडिया में यह भी खबर आ रही है कि सहारा इंडिया लगभग 10 परसेंट ब्याज के साथ प्रत्येक निवेशकों को उनका राशि वापस कर रही है।

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Sahara India Latest News कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

(FAQs)? Sahara India Investor Alert

✅सहारा का पैसा मिलना शुरू हो गया है क्या?

सहारा इंडिया का पैसा सभी स्टेट बैंक खाते में आना शुरू हो चुका है जिसे आप सभी दिए गए लिंक के माध्यम से चैट कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा एक नई पोर्टल लांच किया गया है। जिस फोल्डर के माध्यम से आप सभी अपना पैसा निकाल सकते हैं।

✅सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2023?

अभी जो स्थिति है; उसके अनुसार अगले कुछ महीनों में पता चल जाएगा कि सहारा इंडिया परिवार देश के सभी जिलों में अपने निवेशकों को भुगतान का पैसा लौटा पाएगा या नहीं अधिक जानकारी के लिए सहारा एजेंट एवं सहारा की शाखा के प्रबंधक से संपर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

✅मैं अपनी सहारा पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करूं?

ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-9000 पर कॉल करें । इस नंबर पर आप सभी दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। एक बार जब आप अपनी पॉलिसी विवरण प्रदान करते हैं, तो ग्राहक सेवा कार्यकारी आपकी पॉलिसी की स्थिति के साथ आपकी सहायता करेगा।

✅सहारा इंडिया का भुगतान कब से शुरू होगा?

सहारा इंडिया की तरफ से एक पत्र जारी किया जाता है। और यह बताया जाता है कि 5 अप्रैल 2023 से सहारा के निवेशकों का भुगतान चालू कर दिया जाएगा। और इसके लिए सभी रीजन में 3 अप्रैल 2023 से तीन करोड़ रुपये उस रीज़न को प्रदान किया जाएगा ताकि वह भुगतान प्रणाली को सुचारु रुप से चला सके।

Advertisements

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

1 thought on “Sahara India Investor Alert: 1 लाख 40 हजार सहारा के निवेशकों का पैसा लौटेगा,देखें लिस्ट”

Leave a Comment