SSC GD Constable Application Status,ssc gd constable 2023,ssc gd constable exam,ssc gd admit card
SSC GD Application Status 2023: क्या आपने भी कर्मचारी चयन आयोग के तहत Constable (GD) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन किया था और अपने एप्लीकेशन स्टेट्स को चेक करने का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करने विंडो खोल दिया गया है औऱ इसीलिए हम आपको इस लेख मे, SSC GD Application Status 2023 के बारे मे बतायेगे। आपको बता दें कि, SSC GD Application Status 2023 को चेक करने के लिए आप सभी आवेदको व उम्मीदवारों के अपना – अपना रजिस्ट्रैशन नंबर व जन्म तिथि को तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से पोर्टल में लॉगिन करके अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकें।
SSC GD Application Status 2023
Staff selection commission के तरफ से कुछ दिनों पहले ही constable के पदों के लिए बहुत बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गयी है। ये भर्ती अलग-अलग फाॅर्स के लिए निकाली गयी है। ये भर्ती 45 हजार से अधिक पदों के लिए निकाली गयी है। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे। इन पदों के लिए बहुत सारे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। तो अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया था तो जल्द से जल्द जाकर अपने आवेदन आवेदन की स्थिति की जाँच करे की आपका आवेदन रद्द तो नहीं हुआ है। SSC Constable GD का application status कैसे चेक करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है। SSC Constable GD का Application Status check करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे।

SSC GD Application Status 2023 Highlights
Organization Name | Staff Selection Commission (SSC) |
Post Name | General Duty (GD) Constable in CAPFs |
Advt No. | SSC GD Constable Recruitment 2023 |
Salary | Pay Scale Rs 21700- 69100 (As per 7th CPC Pay Matrix) |
Job Location | All India |
Category | SSC GD Admit Card 2023-23 |
ssc gd constable exam | 10 Jan. to 14 Feb. 2023 |
SSC GD Application Status | Released (Varies Zone Wise) |
SSC GD Admit Card Date | 4 Days Before Exam Date |
Official Website | ssc.nic.in |
SSC GD Recruitment 2023 Exam Date क्या है अभी देखें
Staff Selection Commission GD Application Status जारी कर दी गई है। जिसे चेक करने की पूरी प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक नीचे इस पोस्ट में बताई गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती में कुल 45284 पद होने वाले हैं। ज्ञात हो कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर 2023 तक स्वीकार किए गए थे, जिस की परीक्षा 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक ली जाएगी। परीक्षा से पहले 23 दिसंबर 2023 को आवेदन का स्टेटस जारी कर दिया गया है। जिसे चेक करने की पूरी विधि नीचे बताई गई है और सीधे लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध है।
How to Check Online SSC GD Application Status 2023?
- Application को चेक करने के लिए सबसे पहले आप सभी उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग के Official Website के होम पेज पर आना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको Admit Card का टैब मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां पर अपने – अपने REGIONAL WEBSITES के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके रिजनल वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जायेगा।
- डैशबोर्ड पर आने के बाद आपको “Click here to know your Application Status for Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2023” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आने के बाद आपको अपना Registration Number + Date of Birth को दर्ज करना होगा।
- अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके एप्लीकेशन का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।
सारांश (Summary)
तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह SSC GD Application Status 2023 कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
Disclaimer: दोस्तों, हमारी वेबसाइट (jammuuniversity.in) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है,ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से इसका कुछ लेना देना है | यह ब्लॉग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा द्वारा चलाया गया है। हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुँचाया जाए।
लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर आर्टिकल में आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है। हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ-साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी जरूर लीजिये । अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं।
धन्यवाद !
(FAQs)? SSC GD Application Status 2023
Ans: एसएससी जीडी का एग्जाम 10 जनवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।
Ans: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Ans: SSC GD Salary – The SSC GD basic pay scale varies from Rs. 21,700 to Rs. 69,100. This is one important reason why candidates pick SSC GD as a career option.
Ans: The expected cut off marks for SSC GD exam in the next recruitment based on the past trends would be something like: minimum qualifying SSC GD Constable cut off percentage is 35% for General and Ex-servicemen category and 33% for SC/ST/OBC category candidates.
Ans: SSC GD Vacancy 2023 Force SSC GD Constable Male Vacancies Total SC SSB 604 3806 ITBP 177 1216 AR 391 3185
Ans: The selection criteria for SSC GD Constable consist of a Computer-based Examination (CBE), Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST), and Detailed Medical Examination (DME). Candidates need to clear all tiers of the selection process to get selected for the post.