Without ATM Card Cash Withdrawal SBI: बिना ATM Card के ATM Machine से निकाले पैसा,जानें कैसे ?

Without ATM Card Cash Withdrawal SBI | How To cash withdrawal without atm card in hindi | New Method,With UPI |

Without ATM Card Cash Withdrawal SBI: क्या आपका बैंक अकाउंट भी SBI Bank है और आप भी बिना ATM Card के ही ATM Machine के पैसे निकालना चाहते है तो आप सभी ग्राहको एंव बैंक खाता धारको के लिए बैंक ने, नया फीचर एंव ऑप्शन लांच किया है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, Without ATM Card Cash Withdrawal SBI के बारे मे बतायेगे। साथ ही साथ आपको बता दें कि, Without ATM Card Cash Withdrawal SBI के लिए आप सभी बैंक खाता धारको को अपने – अपने स्मार्टफोन मे Yono App को डाउनलोड एंव इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद आप बिना ATM Card के ही ATM Machine से पैेसे निकाल सकते है।

Without ATM Card Cash Withdrawal SBI

एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को धमाकेदार ऑप्शन प्रदान किया है. एसबीआई ग्राहकों के लिए यह आर्टिकल बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस प्रकार से बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप स्टार्ट करने प्रदान करेंगे. आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ कर आसानी से एटीएम कार्ड से बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं.

Without ATM Card Cash Withdrawal
Without ATM Card Cash Withdrawal

Without ATM Card Cash Withdrawal SBI Highlights

Name of the Bank  State Bank of India ( SBI )
Type of Article  Latest Update
Name of the Article Without ATM Card Cash Withdrawal SBI
Subject of Article how to withdraw money from atm without card sbi yono?
Mode Offline Via ATM Card Machine Visit
Detailed Information Please Read the Article Completely.

Quick and Fastest Process of Without ATM Card Cash Withdrawal SBI?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा.
  • एटीएम मशीन के पास जाने के बाद आपको Withdrawal का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करने के कुछ समय बाद आपको QR Scan का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने के पश्चात आपको एटीएम मशीन में जितने पैसे निकालने हैं उतनी राशि को दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको एटीएम मशीन पर QR Scan प्रदर्शित होगा.
  • इस QR Scan को आपको अपने स्मार्टफोन से स्कैन करना होगा.
  • इसके बाद आपके स्मार्टफोन में बता दिया जाएगा कि आप कितने रुपए निकाल रहे हैं.
  • अब आपको एटीएम मशीन में अपनी स्वीकृति देनी होगी.
  • इसके बाद एटीएम मशीन से कुछ ही समय में आपको नगद राशि मिल जाएगी.

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Without ATM Card Cash Withdrawal SBIकि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Disclaimer: दोस्तों, हमारी वेबसाइट (jammuuniversity.in) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है,ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से इसका कुछ लेना देना है | यह ब्लॉग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा द्वारा चलाया गया है। हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुँचाया जाए।

लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर आर्टिकल में आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है। हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ-साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी  जानकारी जरूर लीजिये । अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद !

Cash Withdrawal with upi,Cash Withdrawal with upi,Cash Withdrawal new method,Cash Withdrawal new method,cash withdrawal in hindi,cash withdrawal in hindi

(FAQs)? Without ATM Card Cash Withdrawal

✅Without ATM Card Cash Withdrawal SBI कैसे करें ?

आर्टिकल में हमने एटीएम कार्ड के बिना एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में सरल से सरल भाषा में बताई है कृपया उसे पूरा जरूर पढ़ें |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✅क्या हम बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं ?

अब बैंकों ने बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान कर दी है। अगर आप स्मार्टफोन का यूज करते हैं और अपने मोबाइल में अपने बैंक की एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड कर रखा है, तो आप आसानी से QR code का इस्तेमाल करके बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

✅क्या मैं बैंक में बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकता हूं?

कार्डलेस एटीएम क्या हैं और ये कैसे काम करते हैं? कार्डलेस एटीएम आपके खाते तक पहुंच प्रदान करते हैं और आपको कार्ड की आवश्यकता के बिना नकदी निकालने की अनुमति देते हैं । इसके बजाय, वे आपके स्मार्टफ़ोन पर पाठ संदेश या बैंकिंग ऐप के माध्यम से खाता सत्यापन पर भरोसा करते हैं।

✅मैं बिना एटीएम कार्ड के एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकता हूं?

एटीएम स्क्रीन पर ‘विड्रॉ कैश’ विकल्प चुनें । एटीएम स्क्रीन पर यूपीआई विकल्प चुनें । क्यूआर कोड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा । UPI ऐप जैसे PhonePe या GooglePay खोलकर QR स्कैनर को सक्रिय करें ।

Leave a Comment

यहाँ क्लिक करे
Join Our Telegram Channel