Advertisements
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Women Schemes: सरकार दें रही महिलाओं को 25 हजार का FD,जानें पूरे जानकारी

By SANJEET KUMAR

Updated on:

Advertisements

UP Women Schemes: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा Women Schemes 2023 | pm modi new scheme 2023 | government schemes for women | Budget 2023 for Women | pm modi new scheme कि जानकारी देंगे। यदि आप भी उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला श्रमिक है तो हम, आपके लिए उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की कल्याणकारी एंंव महिला उत्थानकारी योजना अर्थात् UP Women Schemes के तहत मातृत्व शिशु एंवम बालिका मदद योजना के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। साथ ही साथ हम आपको इस आर्टिकल मे, Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana मे आवेदन के लिए मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो एंव योग्यताओं के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इस योजना मे जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Advertisements

Women Schemes

सभी उत्तर प्रदेश राज्य के श्रमिक महिलाओ को इस महिला सशक्तिकरण विशेषांक के इस आर्टिकल में Women Scheme के बारे में बताने वाला हूँ, जिसे आप ध्यान से अच्छे से पढ़ कर इसका लाभ उठायें, इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से करना होगा, ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिया विस्तार से बतायेंगे, ताकि आप आसानी से इसमें आवेदन कर सकें।

Advertisements
Women Scheme 2023

Women Schemes Highlights

आर्टिकल का नामWomen Schemes
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
योजना का नामMatritva Shishu Evam Balika Madad Yojana 
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
योजना में कौन आवेदन कर सकता है?केवल उत्तर प्रदेश राज्य की महिला एंव पुरुष श्रमिक ही आवेदन कर सकती है।
कितने रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी?पूरे ₹25,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन का स्टेट्स चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
Official WebsiteClick Here

मातृत्व शिशु एंव बालिका मदद योजना – किन लाभों एंव फायदों की प्राप्ति होगी?

  • इसमें आपको मातृत्व हितलाभ में रजिस्ट्रेशन करने वाले पुरुष को 6,000/- एकमुश्त देय मिलेगा।
  • इस योजना में महिला कर्मकार को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 महीने की न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशी और 1000/- रुपयें चिकित्सा बोनस के रूप में दिया जायेगा।
  • इसमें महिला श्रमिक को गर्भपात होने की दशा में 6 सप्ताह के समतुल्य और नसबंदी कराएँ जाने पर 2 सप्ताह के समतुल्य न्यूनतम बोनस दिया जायेगा।
  • शिशु के पुत्र होने की दशा में एकमुश्त 20,000 रुपयें तथा पुत्री होने पर 25,000 रुपयें प्रति शिशु की दर से दिया जायेगा।
  • इस योजना के द्वारा परिवार में पहली संतान बालिका होने पर तथा दूसरी संतान भी बालिका होने पर तथा कानून के रूप से गोद ले ली जाएगी, बालिका की दशा में 25,000 रुपयें की सावधि जमा( FD )
  • इसमें कोई जन्म से दिव्यांग बालिका होने पर 50,000 रुपयें की सावधि जमा (FD) परिपक्वता राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहने की दशा में ही देय होगी।
  • इस सभी शर्तो को न पूरा करने पर कोई देय राशि नही दिया जायेगा, आदि|

Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana – आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

आप सभी महिला श्रमिक आवेदको को इस योजना मे आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओं की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • मातृत्व एवं शिशु योजना का हितलाभ श्रमिक के प्रथम दो प्रसवों तक सीमित।
  • मातृत्व हितलाभ महिला श्रमिक की दशा में संस्थागत प्रसव में ही देय।
  • बालिका मदद योजना का लाभ पहली कन्या सन्तान एवं दूसरी सन्तान भी बालिका होने पर हितलाभ देय और
  • निःसन्तान दमपत्ति में कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका को भी देय आदि।

UP Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana – के दस्तावेजों की जरूरत होगी?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप सभी श्रमिक महिलाओं को कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से है–

  • अद्यतन पंजीयन / आवेदन की रसीद
  • राजकीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव /गर्भपात /नसबंदी होने संबंधी प्रमाण पत्र
  • ऑनलाइन जारी जन्म प्रमाण पत्र
  • वैधानिक गोदनामा
  • परिवार रजिस्टर आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति आदि l

Women Schemes के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए हमारी सभी पंजीकृत महिलाएं श्रमिक को सबसे पहले अपने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालय में जाना होगा।
  • यहां पर आने के बाद आपको Matritva Shishu Exam Balika Madad Yojana – आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
  • अब आप को ध्यान पूर्वक इस आवेदन पत्र को भरना होगा।
  • इसके साथ आपको मांगे जाने वाली सभी दस्तावेज को स्व अभिप्रमाणित करके आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  • अंत में, आपको अपने सभी दस्तावेज एवं आवेदन पत्र को संबंधित विभाग में जाकर जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana – आवेदन का स्टेट्स कैसे चेक करें?

इस योजना मे आवेदन के बाद योजना मे अपने आवेदन का स्टेट्स चेक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana मे किये गये अपने – अपने आवेदन का स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा।
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
  • अब आपको यहां पर अपनी आवेदन संख्या या पंजीयन संख्या को दर्ज करना होगा।
  • अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Women Schemes कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Disclaimer: दोस्तों, हमारी वेबसाइट (jammuuniversity.in) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है,ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से इसका कुछ लेना देना है | यह ब्लॉग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा द्वारा चलाया गया है। हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुँचाया जाए।

लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर आर्टिकल में आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है। हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ-साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी  जानकारी जरूर लीजिये । अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद !

(FAQs)? Women Schemes

✅महिलाओं के लिए कौन सी योजनाएं उपलब्ध हैं?

सर्च फॉर्म मिशन पोषण 2.0। आंगनवाड़ी सेवाएं। पोषण अभियान। किशोरियों के लिए योजना। मिशन शक्ति। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। वन स्टॉप सेंटर। महिला हेल्पलाइन। … मिशन वात्सल्य। बाल संरक्षण योजना। अन्य। इंटर्नशिप योजना। राष्ट्रीय बाल कोष (राष्ट्रीय बाल कोष)

✅महिलाओं के लिए नई योजना क्या है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2023 के भाषण में महिलाओं के लिए एक नई लघु बचत योजना की घोषणा की। बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की अवधि दो वर्ष होगी और यह 7.5% की ब्याज दर प्रदान करेगा।

✅महिला सशक्तिकरण के लिए कौन सी योजना महत्वपूर्ण है?

बेटी बचाओ बेटी पढाओ (बीबीबीपी) : बेटी बचाओ बेटी पढाओ (बीबीबीपी) योजना 22 जनवरी 2015 को बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) में गिरावट और जीवन चक्र निरंतरता पर लड़कियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment