Advertisements
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

BSEB Class 12th Topper List 2023: इन्टर का टॉपर लिस्ट हुआ जारी,यहाँ से करे चेक

By SANJEET KUMAR

Updated on:

Advertisements

BSEB Class 12th Topper List 2023 | BSEB Class 12th Topper List 2023 Check | bihar board Inter topper-list 2023

Advertisements

Bihar Board 12th Result 2023 Updates: दोस्तों बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सात प्लस 2 स्कूल-कॉलेज से इंटर के परीक्षार्थियों की Practical की कॉपियां मंगाई गई हैं। मंगलवार देर शाम मूल्यांकन और Practical केन्द्रों पर पहुंचे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के कर्मी इन कॉपियों को अपने साथ ले गए। बता दें की इनमें Science के विभिन्न विषयों और Entrepreneurship की प्रैक्टिक (Practical) की कॉपियां शामिल हैं।

इंटर टॉपर परीक्षार्थियों की भी मंगाई गई कॉपियां

बताते चलें की मुजफ्फरपुर जिले से मंगाई जाने वाली कॉपियों की सूची देर शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से भेजी गई। यही नहीं, विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों से मुजफ्फरपुर जिले के इंटर टॉपर परीक्षार्थियों की कॉपियों के साथ Practical की कॉपियां भी मंगाई गई हैं। बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से केन्द्रों को अन्य जिलों के विद्यार्थियों की कॉपियों को भी Bar Code के अनुसार भेजने को कहा गया है।

Bihar Board 12th Result 2023 Updates,bseb topper list 2023
Bihar Board 12th Result 2023 Updates

इन परीक्षा केन्द्रों से बोर्ड ने मंगाई कॉपियां:

आपको बता दें मुजफ्फरपुर जिले से L.S. कॉलेज से Biology, Physics, Chemistry की प्रैक्टकल कॉपियां मंगाई गई हैं। वहीं, रामेश्वर कॉलेज, मुजफ्फरपुर से Entrepreneurship की कॉपियां मंगाई गई हैं RDS कॉलेज से भी Entrepreneurship की प्रैक्टिकल की कॉपियां बोर्ड ने मंगाई हैं। हाईस्कूल मुरौल से Biology, Physics, Chemistry की कॉपियां, पुरुषोत्तमपुर हाईस्कूल से इंटरप्रेन्योरशीप, मुशहरी जमालाबाद प्लस 2 स्कूल से Physics, Chemistry, बैद्यनाथपुर प्लस 2 स्कूल से Physics और Chemistry की प्रैक्टिकल कॉपियां बिहार बोर्ड यानि BSEB के कर्मी ले गए। इसके साथ ही पांच मूल्यांकन केन्द्र से 80 कॉपियां कर्मी ले गए हैं। सभी मूल्यांकन केन्द्र से 8-20 के बीच कॉपियां गई हैं।

जल्द शुरू होगा टॉपरों का इंटरव्यू

बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के अधिकारियों के अनुसार Science और Commerce टॉपर जिसमें Practical होता है, उनकी कॉपियां गई हैं। अभी किन विद्यार्थियों को Interview में जाना है, इसकी सूची नहीं भेजी गई है। इंटर की परीक्षा 01 February, 2023 से हुई थी। कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। अधिकारियों अनुसार March, 2023 के अंतिम सप्ताह में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

BSEB Class 12th Topper List 2023

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का कॉपी का मूल्यांकन 24 फरवरी 2023 से शुरू की गई थी जो कि 5 मार्च 2023 तक कॉपियों का मूल्यांकन खत्म हो गया और अब सिर्फ बिहार बोर्ड कक्षा बारहवीं का रिजल्ट को लेकर काफी छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसमें सबसे पहले बिहार बोर्ड कक्षा बारहवीं का टॉपर लिस्ट जारी करेगी उसके बाद ही बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट अपने ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड करेगी।

एक्सपर्ट टीम करेंगे टॉपर्स छात्रों का इंटरव्यू

बता दें की BSEB 12th Exam 2023 में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के तीन-तीन छात्रों को Topper List के तहत वेरिफिकेशन के लिए Expert Team के सामने बैठाया जायेगा। और बिहार बोर्ड एक्सपर्ट्स टॉप किये छात्रों का इंटरव्यू करेंगे। इसमें शामिल छात्रों ने बताया कि Written Test के साथ Handwriting Test भी लिया जायेगा। बिहार बोर्ड की ओर से टॉप किये गए छात्र के पास सीधे मैसज भेजा गया है। जिसके बाद निर्धारित समय पर छात्र पहुंच रहे हैं।

दोबारा चेक होती है बिहार बोर्ड टॉपर की कॉपी

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 100 छात्रों की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाता है। प्रत्येक विषय के विशेषज्ञों को उनके मूल्यांकन के लिए नियुक्त किया जाता है। वहां से सब कुछ क्लियर करने के बाद सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को फिजिकल वेरिफिकेशन या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा साक्षात्कार भी आयोजित किए जाते हैं।

ऐसे होता है बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर का वेरिफिकेशन

छात्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान उनकी लिखावट से किया जाता है।
हैंडराइटिंग मैच होने के बाद छात्रों का इंटरव्यू लिया जाता है। 13-14 परीक्षक प्रत्येक छात्र का साक्षात्कार लेते हैं। प्रत्येक परीक्षक 2-3 प्रश्न पूछता है। इस हिसाब से हर छात्र से कम से कम 30-40 सवाल पूछे जाते हैं।
सभी प्रश्न बिहार बोर्ड परीक्षा के सिलेबस के आधार पर पूछे जाते हैं। इसके अलावा अंग्रेजी में इंट्रोडक्शन के साथ-साथ कुछ बेसिक सवाल भी पूछे जाते हैं। इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद बिहार बोर्ड के टॉपर का चयन किया जाता है।

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह Bihar Board 12th Result 2023 कि जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Disclaimer: दोस्तों, हमारी वेबसाइट (jammuuniversity.in) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है,ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से इसका कुछ लेना देना है | यह ब्लॉग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा द्वारा चलाया गया है। हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुँचाया जाए।

लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। इस ब्लॉग के हर आर्टिकल में आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है। हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ-साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी  जानकारी जरूर लीजिये । अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद !

inter topper list 2023,inter topper list 2023,bihar board topper list,bihar board topper list

(FAQs)? Bihar Board 12th Result 2023

✅बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 2023?

बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 को 20 मार्च तक घोषित किया जा सकता है। दूसरी तरफ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा इस सप्ताह के आखिर तक या 18 मार्च 2023 तक भी किए जाने की उम्मीद है।

✅मैं अपना बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: onlinebseb.in या biharboardonline.bihar.gov.in । होम पेज पर ‘इंटर रिजल्ट 2022 बिहार बोर्ड चेक’ लिंक देखें, उस पर क्लिक करें। अब उपयुक्त खाने में रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।

✅मैं बिना रोल कोड के बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 कैसे देख सकता हूँ?

बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 को रोल कोड के बिना एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसलिए, आपको बिहार रिजल्ट की जांच करने के लिए संबंधित स्कूलों से अपना रोल कोड (Roll Code) प्राप्त करना चाहिए।

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment