Advertisements
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

SBI e-Mudra Loan : सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 50,000 का लोन यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

By SANJEET KUMAR

Updated on:

Advertisements

SBI e-Mudra Loan,sbi e-mudra loan 2023,e मुद्रा लोन

Advertisements

How To Apply Mudra Loan In SBI : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे कारोबारियों के लिए 50000 तक लोन केवल 3 मिनट में दे रहा है। एसबीआई के किसी भी ब्रांच में गए बगैर ई-मुद्रा लोन आपको घर बैठे मिलेगा वह भी बिना किसी डाक्यूमेंट के। आई जानें क्या है ई-मुद्रा लोन और इसमें आवेदन का तरीका

How To Apply Mudra Loan In SBI

क्या आपका बैंक खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे हैं और आप भी पी.ए मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए धमाकेदार खुशखबरी है कि, बैंक ने, ई मुद्रा पोर्टल को लांच किया है जिसकी मदद से आप लोन हेतु आवेदन कर सकते है इसीलिए हम आपको इस लेख मे, बतायेगे कि यहां पर हम आपको बता दें कि, पी.एम किसान मुद्रा योजना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 18 साल होनी चाहिए, आप किसी भी बैंक के डिफॉल्टर ना हो और साथ ही साथ आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तब आप इस लोन हेतु आवेदन कर सकते है।

sbi e-mudra loan 2023 online,SBI E Mudra Loan 2023,e मुद्रा लोन

How To Apply Mudra Loan In SBI Highlights

Name of the Article  How To Apply Mudra Loan In SBI
Name of the Bank  State Bank of India ( SBI )
Type of Article  Latest Update
Who Can Apply  Every Account Holder of SBI Bank Can Apply
Required Age Limit 18 Yrs
Category Loan SBI
Official Website https://emudra.sbi.co.in

SBI e-Mudra Loan Online Apply 50000

एसबीआई मुद्रा लोन के तहत आप सभी को 50 हजार की धनराशि मिल सकता है इसके लिए आप सभी का खाता एसबीआई में होना अनिवार्य है। तभी सभी को प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना के तहत 50000 का लोन मिल सकता है इसके लिए अप्लाई कैसे करना है आगे सारी जानकारी हमने आपको दी गई है और इस पोस्ट में आप सभी को विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक लास्ट तक जरूर पढ़ें।

SBI ने जारी किया ई मुद्रा पोर्टल, हाथो हाथ लोन पाने के लिए जल्द करें आवदेन

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हमारे सभी चालू या बचत बैंक खाता धारक जो कि, बैंक की मदद से पी.एम मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने, पी.एम मुद्रा योजना के तहत अपने ग्राहको व खाता धारको को लोन देने के लिए ई मुद्रा पोर्टल को लांच किया हैं और इसीलिए हम आपको इस लेख में, बतायेगे कि, यहां पर, हम आपको बता देना चाहते है कि, How To Apply Mudra Loan In SBI हेतु आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदको को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा और इसमें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बतायेगे जिसके बाद आप आसानी से ई मुद्रा लोन हेतु आवेदन कर पायेगे और इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे।

e-Mudra Loan In SBI के तहत योग्यता

एसबीआई मुद्रा लोन के तहत छोटे और मध्यम उद्योगों के मालिकों को लोन प्रदान किया जाता है। इसके तहत उन लोगों को लोन मिलेगा जो वी- निर्माण अथवा कॉर्पोरेट क्षेत्रों से जुड़े हैं। इस लोन का फायदा इन व्यवसाय वर्गों के लोग ले सकते हैं।

  • छोटे निर्माता
  • कारीगर
  • फल और सब्जी विक्रेता
  • छोटे दुकानदार
  • किसी समुदाय या समाज को सेवा प्रदान करने वाले व्यवसाय
  • टेलर की दुकान, ब्यूटी सैलून, मेडिकल स्टोर, कोरियर एजेंसी, वाहन मरम्मत की दुकान चलाने वाले लोग।

e-Mudra Loan In SBI के तहत आवश्यक दस्तावेज

  • बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
  • व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
  • यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
  • जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
  • अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
  • जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
  • दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)

SBI e-Mudra Loan के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले एसबीआई ई- मुद्रा के पोर्टल www.emudra.sbi.co.in पर जाएं और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद निर्देशों को पढ़कर ओके के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको मोबाइल नंबर, एसबीआई करंट या सेविंग अकाउंट का नंबर, लोन के लिए राशि जैसी जानकारियाँ भर कर फिर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज जोड़े।
  • इसके बाद आपको यूएआईडीआई के माध्यम से ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड प्रदान करना है और ई-साइन को लोन प्रोसेसिंग और डिसबर्सल के लिए ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से पूरा करना है।

SBI E-Mudra Helpline

एसबीआई ई-मुद्रा से जुड़ी अधिक जानकारी या किसी समस्या के समाधान के लिए:-

  • ईमेल आईडी- [email protected] पर मेल करें।
  • या फिर 1800-180-111 अथवा 1800-11-0001 पर संपर्क करें।

सारांश (Summary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह SBI E-Mudra Loan की जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

(FAQs)? SBI E-Mudra Loan

✅ मुझे एसबीआई मुद्रा लोन कैसे मिल सकता है?

Ans: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के चरण एसबीआई ई-मुद्रा पोर्टल पर जाएं। होमपेज पर ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। हिंदी या अंग्रेजी में दिए गए निर्देशों को पढ़ें और अगले पेज पर जाने के लिए ‘ओके’ पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर, एसबीआई बचत/चालू खाता संख्या और आवश्यक ऋण राशि भरें। ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

✅ ई मुद्रा लोन के लिए पात्रता क्या है?

Ans: कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार या सेवा क्षेत्र जैसी गैर-कृषि आय सृजन गतिविधि के लिए व्यवसाय योजना है, जिसकी ऋण आवश्यकता 10 लाख तक है, वह PMMY के तहत MUDRA ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक, MFI या NBFC से संपर्क कर सकता है।

✅ मुद्रा लोन नहीं चुकाने वाले का क्या होता है?

Ans: अगर कोई भी व्यक्ति मुद्रा लोन सही समय पर नहीं चुका पाते हैं तो ऐसी स्थिति में उसकी संपत्ति को बैंक कानूनन तौर पर जब्त कर सकती है और उसे नीलाम करके ली गई लोन की राशि वसूल सकती है। परंतु लोन नहीं देने का आपका कारण सही है तो बैंक आप से जबरन लोन की वसूली नहीं कर सकता है।

✅ मुद्रा लोन में क्या दस्तावेज़ चाहिए?

Ans: नीचे हमने नया बिज़नेस लोन लेने के लिए आवश्यक मुद्रा लोन दस्तावेज़ों की एक चेकलिस्ट प्रदान की है। पहचान प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस।

✅ 5 मिनट में लोन कैसे मिलता है?

Ans: इस एप्लीकेशन से आप 5000 से लेकर 50000 रुपए तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसमें इंटरेस्ट रेट केवल 5% चार्ज किया जाता है। Truebalance के द्वारा आप 60 दिन से 115 दिन तक के लिए लोन अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं। इस लोन की खासियत है कि इसमें आपकी कम से कम इंफॉर्मेशन मांगी जाती है।

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

10 thoughts on “SBI e-Mudra Loan : सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 50,000 का लोन यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन”

  1. I prabir kr shah of chabua district dibrugarh assam pin 786184 sir i want a mudra loan for my garments buisness
    So kindly help me rs 3 lacs

    Reply
  2. मैंने लोन लेना चाहता हूं एसबीआई से मुद्रा लोन लोन नहीं मिल रहा है बहुत परेशान हो गया

    Reply

Leave a Comment